Gyanvapi Masjid Varanasi : तीन दशक बाद ज्ञानवापी मस्जिद में खुले बंद ताले, जानिए शनिवार की पूरी कार्यवाही |
---|
![]() । विवाद की शुरुआत के बाद प्रशासनिक कार्रवाई के तहत चार जनवरी वर्ष 1993 के बाद जिलाधिकारी सौरभ चंद्र के निर्देशन में मस्जिद के तीन कमरों में ताले लगाए गए थे। कमरे की दो चाबियां प्रशासन और मुस्लिम पक्ष के पास सुरक्षित थीं। अब मस्जिद के बंद हिस्सों का ताला आखिरकार शनिवार को एडवोकेट कमिश्नर की कार्रवाई के दौरान खुला तो काफी कुछ अतीत के झरोखों से सुबूतों ने दस्तक दी। साक्ष्यों की पड़ताल के लिए दोनों पक्षों के 52 सदस्य वीडियोग्राफी के लिए पहुंचे और एक एक कर सुबूतों को तलाशने के साथ ही सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक जांच की। |
Source : More... |
next |